कोण्डागांव
कोण्डागांव, 2 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन तथा ओपन माईक का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर जिले के जाने माने कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। जिसमें छत्तीसगढ़ी हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, हल्बी कवयित्री डॉ. देशबती पटेल, गोण्डी कवयित्री डॉ. जयमती कश्यप, हल्बी भाषा के युवा कवि विश्वनाथ देवांगन मुस्कुराता बस्तर हिन्दी भाषा की कवयित्री मधु तिवारी, एम दंतेश्वरी राव, हिन्दी कवि बृजेश तिवारी एवं स्वप्न कुमार बोस ने भाग लिया। इन्होंने जहां अपनी प्रेम एवं मार्मिक कविताओं से जहां लोगों को भाव विभोर किया वहीं हास्य व्यंगों से लोगों को खुब हंसाया। इसके साथ ही इस अवसर पर ओपन माईक पर लोगों ने जहां अपनी प्रतिभा दिखाई वहीं बैण्ड गु्रप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति द्वारा लोगों का मन मोह लिया।
ओपन माईक में जिले के सहायक आयुक्त संकल्प साहू ने भी गाना गया। इसके अतिरिक्त लीना तिवारी, मधु तिवारी, कृष्ण कुमार यदु, ऋषिदेव सिंह एवं विकास गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसलनार के विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक नृत्य किया गया। इसके साथ ही श्रवण कुमार द्वारा कोरोना से बचाव का संदेश देती हुई अपनी कविता से सभी को कोरोना से बचने हेतु मास्क लगाने तथा टीकाकरण कराने का संदेश दिया गया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए का समापन जनपद पंचायत उपध्यक्ष मनोज सेठिया द्वारा किया गया।


