कोण्डागांव

9 आर्चरी खिलाडिय़ों का हुआ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में चयन
02-Jan-2022 9:22 PM
9 आर्चरी खिलाडिय़ों का हुआ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जनवरी।
संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 28 से 30 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एंव सीनियर प्रतियोगिताएं में कोण्डागांव को बडी़ सफलता मिली है। जिले के शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत नौ आर्चरी खिलाडिय़ों ने 3 गोल्ड, 2 रजत व 3 कास्य पदक हासिल किया है। आयोजित जूडो कराटे में विधा के बालिका वर्ग में 50 किलो ग्राम मे कोण्डागांव की निशा 78 किलो वर्ग में मुस्कान शर्मा तथा बालक वर्ग में 55 किलो अनिल कुमार गोटाए ने गोल्ड हासिल किया, वहीं 60 किलो वर्ग मे प्रदीप बघेल 73 किलो वर्ग मे दिशांत हुसैत ने रजक पदक 55 किलो वर्ग मे अभिषेक शेखानी और 60 किलो में हीरमन कोर्राम 66 किलों में साजन सोरी ने कांस्य हासिल किया। स्वर्ण पदक विजेता 20 से 25 जनवरी तक कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लेंगे।

कलेक्टर पुषपेंन्द्र कुमार मीणा ने सभी नौ तीरंदाजी में चयनित खिलाडियों के कोच त्रीलोचन मोहंता को बधाई दी और कराटे के कोच को भी बधाई दिए। 


अन्य पोस्ट