कोण्डागांव

बहुप्रतिक्षित थाना पुंगारपाल में हुआ नवीन थाना का शुभारंभ
02-Jan-2022 9:10 PM
बहुप्रतिक्षित थाना पुंगारपाल में हुआ नवीन थाना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जनवरी।
जिले में नवीन जिला बनने के बाद से वर्ष 2012 में मर्दापाल क्षेत्र जिले का सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बीहड़ क्षेत्र रहा हैए मर्दापाल थाना के अतंर्गत पुंगारपाल जो मर्दापाल थाना से 13 किलोमीटर दूर होने के साथ साथ भौगोलिक दृष्टि से भी जटील जगह पर स्थित है, जिसके नजदीक जिले को विभाजन करने वाली नदी है, जो बस्तर, नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले की सीमा का निर्धारण करती है, जिससे नक्सल मुवमेंट की आशंका के चलते गांव वालो में दहशत का माहौल रहता था जो लगातार गांव वाले पुंगारपाल में पुलिस थाने की मांग कर रहे थे।
 
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुंगारपाल थाना के संबंध में लगातार प्रयासरत रहे, जिसमें चरणबद्व तरीके से आर्मड फोर्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर पहले कैम्प लगाया गया। जिसमें एसपी द्वारा स्वयं पुंगारपाल में कैम्प के शुरूआत में पुंगारपाल में ही रहकर सुरक्षात्मक ढांचा तैयार कराया गया था जिस वजह से ही आज एक जनवरी 2020 समय पर के शुरूआत वर्ष में थाने का शुभारंभ किया गया।

वर्ष 2022 के पहले दिन एक जनवरी को आज कोण्डागांव जिले के धूर नक्सल क्षेत्र पुंगारपाल में नवीन पुलिस थाने की शुरूआत की गई, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की गरिमा मयी उपस्थिति एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  के नेतृत्व में अन्य पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवालए उप पुलिस अधीक्षक केपी मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार भार्गव, निरीक्षक रमन उसेंडी, निरीक्षक भूपेंद्र साहू, पुलिस एवं आर्मड फोर्स के जवान व आस पास के ग्रामीण बडी सख्या में उपस्थित रहे।

नवीन थाना की शुरूआत होने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामिण अत्यंत उत्साहित व प्रसन्न दिखे। उद्घाटन के दौरान आसपास से आए हुए ग्रामीणों को मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कंबल वितरण किया गया एवं कार्यक्रम पश्चात सभी ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

नवीन थाना पुंगारपाल कोण्डागांव जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर एवं थाने मर्दापाल से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुंगारपाल थाना क्षेत्रांतर्गत में कुल 12 ग्रामो को शामिल किया गया है। पुंगारपाल थाना गठन के बाद जिले मे कुल थानो की संख्या 13 व एक चौकी हो गया है। थाना गठन के पूर्व ही 31 दिसंबर को ही थाने में आवश्यकता अनुसार अधिकारी एवं जवानो की पोस्टिंग की गई थी।


अन्य पोस्ट