कोण्डागांव

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति
01-Jan-2022 9:12 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांत स्तरीय बैठकों से प्राप्त सुझाव अनुसार आगामी आंदोलन के लिए जिला शाखा कोण्डागांव में बैठक रखी गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी।

 जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने कहा कि विगत दिनों संभागीय बैठक जगदलपुर में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने जो जानकारी दी वह इस प्रकार हैं कि प्रांत की ओर से प्रत्येक जिलें में आंदोलन को सफल बनाने रणनीति तैयार करने पर्वेक्षक नियुक्त किया जाएगा। जिला संयोजक प्रांत की भांति अपने जिले के सभी ब्लॉक में जाकर बैठक लेंगे जिस क्रम में आज पहली बैठक यहां हो रहीं है  आगामी 12 जनवरी को जिला एवम् ब्लॉक में रैली दोपहर बिना अवकाश लिए निकाली जाएगी। सभी साथियों को एक स्थान पर इक_ा होकर कलेक्टर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर सीएम के नाम  ज्ञापन सौपना है। प्रांत द्वारा ज्ञापन प्रारूप एवम् रैली हेतु फ्लैक्स का प्रारूप भेजा जाएगा। जिसके बाद 28 जनवरी 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करना है, अथार्त समस्त स्कूल, कार्यालयों में कलम बंद. काम बंद हड़ताल होगा। जिला, ब्लॉक में 28 को केवल धरना और सभा होगी एवम् 29 को धरना प्रदर्शन उपरांत रैली निकालकर जिले के कलेक्टर, एसडीएम को सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके बाद कोडागांव विकास खंड फेडरेशन का गठन किया गया।

 बैठक में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, सह संयोजक लोकेश गायकवाड, रमेश बाबु पटेरिया महा मंत्री संतोष अतारे, जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दूल, नरेंद्र नायक सचिव हीरा नेताम, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू, संजय सिंह, राजेश पाण्डे, जयंत मजूमदार रामदेव कौशिक, सुरेश घाटोडे, चमन वर्मा, हृदय मंडावी, बलराम निषाद, अजय सिंह, ओंकार सिंह सूरज मातलाम, जहांगीर खान, प्रकाश सेठिया विजय यादव, गोवर्धन लकरा दुखहरण धारगाए आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट