कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जनवरी। बिहान योजना अंतर्गत गठित विकासखंड फरसगांव की महिला स्व सहायता समूह द्वारा हर्बल गुलाल निर्माण कार्य की सराहनीय पहल को ध्यान में रख कर आज आयोजित कार्यशाला में सम्मान किए जाने हेतु फरसगांव विकासखण्ड के झाटीबन की शीतला स्व सहायता समूह का चयन किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश एवं डॉ. हितेश मिश्रा के द्वारा झाटीबन में महिलाओं को आदिवासी उपयोजना अतंर्गत वनोपज एवं प्राकृतिक संसाधनों से हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध करवाया गया था। इनके द्वारा हर्बल गुलाल निर्माण कर जिले में विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर स्वयं लाभ अर्जित किया गया। इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एक जनवरी को आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला में राज्य की राज्यपाल अनुसुईया उइके की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।


