कोण्डागांव
कोण्डागांव, 31 दिसंबर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अतंर्गत नगरपालिका परिषद के माध्यम सेे विशेष स्वच्छता के अभियान के तहत निकाय के सभी वार्डों में 29 दिसंबर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 22 वार्डों के डंप साईट नाली रोड गार्डन एंव अन्य सार्वजनिक स्थलों की जनभागीदारों के सहयोग से सफाई की जा रही है।
29 से 31 दिसंबर तक कुल चार वार्ड की सफाई की जा चूकी है, साथ ही कचरा फैंलाने, डस्टबीन न होने एवं आसपास गंदगी पाए जाने पर संबंधित विरूद्ध चालान कार्रवाई की जा रही है, 29 दिसंबर से आज पर्यन्त 25 प्रकरणों से कुल 8680.00 आठ हजार छ: सौ अस्सी रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार के आदेशनुसार यह अभियान 11 जनवरी तक सभी वार्डों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा, इसमें निकाय के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद होकर इस अभियान को सफल बना रहे हैं, साथ ही लोगों से अपील की जा रही है अपने नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने निकाय को सर्वश्रेष्ठ स्थान में लाने हेतु सहयोग प्रदान करें।


