कोण्डागांव

बाजार में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाते 2 गिरफ्तार
29-Dec-2021 9:13 PM
बाजार में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाते 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 दिसंबर।
ग्राम गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खण्डाम बाजार स्थल में खुडख़ुड़ी गोटा पर रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेला रहे दो जुआरिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

27 दिसंबर को दो जुआरी अमित नाग (19) गोलावण्ड मालगुजार पारा थाना कोण्डागांव, रामकुमार नेताम (19) मलनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव को खुडख़ुडिय़ा गोटा में रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलाते खण्डाम बाजार स्थल से गिरफ्तार किया गया एवं जुआ अड्डा चलाने वाले संतोष नेताम एवं प्रकाश मानिकपुरी उर्फ छोटु को धारा 151 जा़ फौ़़  के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।

जुआरिय़ों अमित नाग, रामकुमार नेताम के कब्जे से कुल नगदी रकम 1200 बारह सौ रुपए व 12 नग खुडख़ुडिय़ा गोटा जिसमें झण्डा, ईट, पान, हुकुम चिडी, क्वीन का चित्र बना है एक नग बॉस का टोकरी व एक नग फ्लैक्स जब्त कर गिरफ्तार कर थाना कोण्डागांव में धारा 4 क जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट