कोण्डागांव

विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
28-Dec-2021 10:20 PM
विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन के अपर सचिव तथा नीति आयोग द्वारा नियुक्त जिले के केन्द्रीय प्रभारी विकास शील द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग के अतंर्गत आने वाले मानकों के आधार पर विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई एवं कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई।

 बैठक में अपर सचिव द्वारा सर्वप्रथम नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में पूरे देश में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने नीति आयोग के स्वास्थ्य एवं सुपोषण कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना विकास, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के मानकों के आधार पर विभागों से इसके संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई, साथ ही कार्ययोजना तैयार करने हेतु सलाह एवं सहायता दी गई।

इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन में वृद्धि तथा लोगों को रसोई गैस के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने को कहा जिस पर जिला अधिकारियों द्वारा छोटे सिलेण्डरों के वितरण के सुझाव दिए गए। स्वास्थ्य एवं सुपोषण पर विशेष बल देते हुए अपर सचिव द्वारा इस हेतु एक संधारणीय मॉडल विकसित कर उसके संचालन को स्थायित्व प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।

 उन्होंने जिले में फोर्टीफाईड चावल वितरण योजना के प्रभाव के आकलन हेतु सर्वे कराने को कहा। इसके अतिरिक्त जिले में पर्यटन हेतु किए जा रहे प्रयासों के अतंर्गत कोण्डानार एडवेंचर फेस्टिवल, लिमदरहा मिडवे रिसॉर्ट निर्माण, टाटामारी ईको पर्यटन क्षेत्र विकास की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य एवं सुपोषण हेतु चलाए जा रहे नंगत पिला, मया मंडई, संवेदना जैसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सेंट्रल लाईब्रेरी, स्पोर्टस अकादमी, रोमेटिक कोण्डानार, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने सभी 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को अनुपूरक पोषण आहार के रूप में आयरन एवं विटामिन देने को कहा साथ ही रागी हलवा, कोदो खिचड़ी एवं अण्डा वितरण एवं बच्चों में कुपोषण दूर करने में इसके प्रभाव पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं बच्चों तथा युवाओं पर केंद्रीत योजनाएं चलाकर स्वास्थ्य सुपोषण के साथ रोजगार को भी आवश्यक रूप से जोडऩे को कहा। ई मण्डी की स्थापना, डॉक्टरों की उपलब्धता, शिक्षण संस्थानों में पेयजल की उपलब्धता पर भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, तहसीलदार विजय मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ भूपेन्द्र जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट