कोण्डागांव
कोण्डागांव, 28 दिसंबर। पंजीकृत रकबे में किसी अन्य व्यक्ति का 56 क्विंटल को खरीदी केंद्र में बिक्री की कोशिश की गई। मौके पर कृषक का बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उक्त धान को एक अन्य किसान ने घर में ला कर छोड़ा है।
जिला प्रशसन द्वारा अवैध धान विक्रय पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 27 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र चिलपुटी में अवैध धान की बिक्री की सूचना मिलने पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, जिला खाद अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद के मार्गदर्शन में खाद निरीक्षक हितेश मानिकपुरी ने मौके पर जांच के लिए पहुंचे और पाया गया कि चिलपुटी निवासी सोनधर द्वारा अपने पंजीकृत रकबे में किसी अन्य व्यक्ति रमेश गिरोला का 140 कट्टा मिक्स धान वजन लगभग 56 क्विंटल को खरीदी केंद्र में बिक्री का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कृषक का बयान दर्ज कराया गया जिसमें वह व्यक्ति ने स्वीकार किया कि रमेश द्वारा उक्त धान को मेंरे घर में ला कर छोड़ा गया है। जांचकर्ता अधिकारी हितेश कुमार मानिकुरी खाद निरीक्षक के द्वारा उक्त धान को जब्त कर लिया गया व समिति चिलपुटी की सुपुर्दगी में दिया गया।


