कोण्डागांव

सीएम ने पवित्र स्व सहायता समूह व उड़ान का किया सम्मान
28-Dec-2021 9:46 PM
सीएम ने पवित्र स्व सहायता समूह व उड़ान का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 28 दिसंबर।
रायपुर में आयोजित आउटलुक स्पीकआउट छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। जिसमें कोण्डागांव के बड़ेराजपुर विकासखण्ड की पवित्र स्व.सहायता समूह को रॉट आयरन शिल्पकला द्वारा शिल्प निर्माण तथा विभिन्न उत्पादों के लिए कोण्डागांव के उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित थे।

इस संबंध में नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह ने बताया कि जिले से चयनित पवित्र स्व.सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल के दौरान भी शिल्पकार्य जारी रखते हुए शिल्प को नए आयाम तक पहुंचाया है। समूह द्वारा शिल्प में नवाचारी कला को रूप देते हुए दिल्ली में प्रदर्शनी लगाकर दिल्ली में भी अपना लोहा मनवाया था। दिल्लीवासियों द्वारा लौह शिल्प कला की सराहना करने के साथ बड़ी संख्या में शिल्पों की खरीदी भी की गई थी। उड़ान कम्पनी के संबंध में उन्होंने बताया कि उड़ान के अंतर्गत किए जा रहे 32 प्रकार के उत्पादन कार्यों का मुख्यमंत्री द्वारा भी अपने उद्बोधन में प्रशंसा की गई है। इस अवसर पर पवित्र स्व सहायता समूह की ओर से प्रमिला मरकाम तथा उड़ान की ओर से विनिता पटेल ने सम्मान मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी की प्रशंसा करते हुए बताया कि 27 जनवरी को उन्होंने उड़ान हेतु भवन का शुभारंभ किया था। जिसके पश्चात् यहां की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए 32 प्रकार के उत्पादों का उत्पादन प्रारंभ कर दिया है। जहां अगरबत्ती, तिखूर शेक, कुकीज, चप्पल, नॉन वूवन बैग, कोल्डप्रेस नारियल तेल, दोना-पत्तल आदि का निर्माण किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा रॉ मटेरियल का वैल्यू एडिशन कर लाभ लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट