कोण्डागांव

बस्तर फाईटर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 2 बंदी
28-Dec-2021 9:27 PM
बस्तर फाईटर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसंबर।
बस्तर फाईटर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी दुपेन्द्र वैध बयानार कोण्डागांव ने 27 दिसंबर को थाना आकर शिकायत आवेदन दिया कि मोबाईल नंबर से आरोपी आरोपी सचिन कुमार रामटेके (24) लंजोड़ा थाना व जिला कोण्डागांव, अब्दुल कादिर मेमन (25) डोंगरीपारा थाना व जिला कोण्डागांव ने बस्तर फाइटर में भर्ती कराने का झांसा देकर एक लाख पचास हजार रुपए की मांग की और 27 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में बुलाकर तीन हजार रुपए नियुक्ति पत्र प्रदाय करने के लिए उससे लिया और प्रार्थी को सचिन कुमार रामटेके ने कहा कि उसे 28 दिसंबर को सीधे जगदलपुर जाकर ज्वाईन करना है, ज्वाईन करते ही उसे वर्दी व पिस्टल मिल जाएगा। वह पूरा पैसा आज ही दे और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया।

आरोपी सचिन कुमार रामटेके ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कोण्डागांव निवासी अब्दुल कादिर मेमन के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर बस्तर फाइटर भर्ती के उम्म्ीदवारों को ठगने का काम करते हैं। जिसके लिए सिम अब्दुल कादिर मेमन उसे खरीद कर दिया है और उम्मीदवारों के नाम व मोबाईल नंबर भी वही उसे दिया है। अब्दुल कादिर के बताए अनुसार ही वह नियुक्ति पत्र टाइप करवा कर रखा है।

आरोपी अब्दुल कादिर मेमन ने भी पूछताछ करने पर बताया कि वह पत्रकारिता का काम करता है, पत्रकारिता के काम के दौरान आरोपी ने कोण्डागांव जिला रोजगार कार्यालय से तैयारी कर रहे युवाओं का मोबाईल नंबर लिया था। जिसके बाद बस्तर फाइटर भर्ती के उम्मीदवारों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगने का विचार आया और सचिन के साथ मिलकर उसने दुपेंद्र बैध का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाया और दुपेंद्र बैध को सचिन से फोन कराकर एक लाख पचास हजार रुपए की मांग करावाया, और रुपए लेने कलेक्टर कार्यालय परिसर में बुलवाया। आरोपी अब्दुल के कब्जे से एक फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक कैलाश, केशरवानी, उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं थाना स्टॉफ की अहम भूमिका रहीं। थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बस्तर फाईटर भर्ती में के नाम से ठगी करने वाले से सावधान रहने की समझाईश दी है।


अन्य पोस्ट