कोण्डागांव
आज से कोण्डागांव नगर अंधरे में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 दिसंबर। संभाग के अन्तर्गत कोण्डागांव के नगरीय निकाय के स्ट्रीट लाईट कनेक्शन के अन्तर्गत पच्यासी लाख से अधिक बकाया है। जिसकी वसूली हेतु कोण्डागांव विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा बार-बार पत्राचार एवं सूचना देने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के रायपुर नाका रोजगारी पारा, मेन रोड, बंधा तालाब से लेकर जगदलपुर नाका तक 27 दिसंबर से अंधेरे में डूबी है। स्ट्रीट लाईट के कनेक्शन को काट दिया गया है।
इसके उपरान्त सात दिवस के अन्दर वाटर वर्क एवं लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग, वन विभाग, सहायक आयुक्त, तहसील, पुलिस, स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, अन्य शासकीय समस्त शासकीय विभागों के विरूद्ध कुल राशि चौरासी करोड़ ग्यारह लाख पच्यानवें हजार बयानवें रुपए की बकाया है। इन विभागों के विरूद्व बकाया राशि की भुगतान नहीं करने पर लाईन काटने की कार्रवाई किया जाएगा।
अत: अनुरोध है कि लाईन विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत बिल बकाया राशि का भुगतान शीघ्रत करने का विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कोण्डागांव ने चेतावनी दी है। इसी तरह सात दिवसीय के अंदर नगरीय निकाय ने राशि जमा नहीं करने की स्थिति में कोण्डागांव नगर के 22 वार्ड की स्ट्रीट लाईट काटी जाएगी।


