कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 दिसंबर। केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत बंगोली में आयोजित हल्बा समाज के सम्मेलन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने हल्बा समाज के लिए 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।
विदित हो कि विधायक संतराम नेताम ने इससे पूर्व में भी हल्बा समाज के भवन हेतु ग्राम मंझिचेर्रा, कोपरा, भुमका व केशकाल हेतु सामुदायिक भवन स्वीकृत करवाए थे,जहां वर्तमान में भवन के निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने केशकाल विधानसभा में सबसे अधिक सभी समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है, जिसमें मुख्य रूप से गोंडवाना समाज, कलार समाज, हल्बा समाज, धोबी समाज, निषाद समाज, साहू समाज, यादव समाज, महार समाज, गांडा समाज, सतनामी समाज एवं अन्य समाज के भवन शामिल हैं। साथ ही उन्होंने फरसगांव विकासखंड क्षेत्र में आवश्क विकासकार्यों को प्राथमिकता देते हुए खास तौर पर बड़ेडोंगर क्षेत्र में सडक़ पुलिया निर्माण, उप तहसील फरसगांव क्षेत्र के चेरिबेड़ा मार्ग की स्वीकृति, चिंगनार जलाशय की मरम्मत के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, आरईएस और वन विभाग से सम्बंधित करोड़ों रुपए के विकासकार्यों को स्वीकृत करवाया है।


