कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 दिसंबर। शादी का झांसा दे नाबालिग को भगाने और रेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के कब्जे से गुम बालिका को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
प्रार्थिया ने 6 दिसंबर को कोण्डागांव थाना में आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री 6 दिसंबर के 12 बजे घर से बस्ती तरफ जा रही हूं कहकर घर से निकली थी जो शाम तक वापस नही आने पर आसपास व रिश्तेदारो में पता तलाश किए जो नही मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में धारा 363 भादवि एवं गुम इंसान कायम कर विवेचना जांच मे ंलिया गया। गुम इंसान के पता तलाश दौरान 24 दिसंबर को ग्राम बाबू सेमरा जगदलपुर छग के ईंट भ_ा में काम करते हुए पायी गई। नाबालिग लडक़े के कब्जे से गुम बालिका को बरामद किया गया।
6 दिसंबर को शादी का झांसा देकर भगा ले जाकर ग्राम बाबू सेमरा ईंट भ_ा में ले जाकर विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा बलात्कार किया है। प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि पाक्सो एक्ट की धारा छ: जोड़ी गई। नाबालिग को पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने से रिमाण्ड पर जगदलपुर जेल भेजा गया।


