कोण्डागांव

क्रिकेट स्पर्धा, करमरी विजेता
27-Dec-2021 9:41 PM
क्रिकेट स्पर्धा, करमरी विजेता

कोण्डागांव, 27 दिसंबर। जिले के अतंर्गत विकासखण्ड ’बड़ेराजपुर के आदर्श ग्राम डिहीपारा हरवेल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें दस दिवसीय क्रिकेट मैच समापन किया गया। यह मैच 17 दिसंबर को आयोजन किया गया और फाइनल मैच 26 दिसंबर को को समापन किया गया।

जानकारी के अनुसार पिटीसपाल ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और करमरी की टीम ने 89 रन बनाए और यह मैच 8.8 ओवर का खेला गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पिटीसपाल की टीम 83 रनों पर आल आउट हो गई। प्रथम पुरस्कार विजेता करमरी एक हजार एक रुपए और उप विजेता पिटीसपाल पांच सौ एक रुपए का पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच महेश नेताम, सचिव अमरलाल मरकाम, सह सचिव हेमराज मंडावी, कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम, उप कोषाध्यक्ष रोहित मरकाम, अमरीत मंडावी।

हैट्रिक विकेट 27 रन देकर 3 विकेट मेन आफ द सीरीज विद्याप्रकाश, बेस्ट बल्लेबाज सरकस बेस्ट विकेटकीपर अजय, बेस्ट फिल्डर मानकु, बेस्ट बालर विद्याप्रकाश और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट