कोण्डागांव

विद्यार्थियों को दी सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी
26-Dec-2021 9:22 PM
विद्यार्थियों को दी सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 दिसंबर।
बड़ेकनेरा में आयोजित रासेयो शिविर में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को पुलिस स्टॉफ के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

रासेयो शिविर में यातायात सडक़ सुरक्षा से संबंधित, जानकारी हेलमेट की उपयोगिता सीटबेल्ट की उपयोगिता, तेजगति से वाहन न चलाने की व शराब सेवन कर वाहन न चलाने की जानकारी एवं अन्य यातायात नियमों की जानकारी व सडक़ में लगे सांकेतिक चिन्हों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस दौरान बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्ड़ागांव के प्राचार्य नरेन्द्र नायक, बड़ेबेंदरी शासकीय हाईस्कूल प्राचार्य शिवकुमार तिवारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एम आर नेताम, सीके कोर्राम, हरिशंकर नेताम, पुनमचंद ठाकुर, तिलकराम मण्ड़ावी एवं भुपेश्वरी ठाकुर, यातायात शाखा से यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डे, एवं आरक्षक रोहित खेलवारे, संतोष कोड़ोपी, यशवंत शार्दुल, शिव कुमार नेताम, राजेन्द्र मरकाम, आशुतोष तिवारी, विकास पाण्डे रविकांत शाडिल्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट