कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 दिसंबर। अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज द्वारा नगर के डीहीपारा में 26 दिसंबर को शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केशकाल विधायक संतराम नेताम, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम समेत समस्त अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में हल्बा समाज के नए सामाजिक भवन का उद्घाटन भी किया गया।
प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को आदिवासी हल्बा समाज के पांचों गढ़ मिलकर शक्ति दिवस के रूप में सम्मेलन करता है। इस वर्ष भी केशकाल में तहसील स्तर पर हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता, वरिष्ठ नागरिक कानमल जैन, प्रवीण अग्निहोत्री, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, रोहित नाग अथिति के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व आदिवासी के समाज अध्यक्ष सखाराम समरथ ने की, साथ ही बड़ी संख्या में समाज के सभी वरिष्ठ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विस्तार में जानकारी देते हुए समाज के युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक व जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में तहसील स्तर पर हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे, जिसमें सर्वप्रथम समाज का ध्वजारोहण कर मां दंतेश्वरी व समाज के प्रतीक चिन्ह में सेवा अर्जी कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं हल्बा समाज के युवाओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में केशकाल शहर में बाइक रैली निकाली गई साथ ही समाज के होनहार बच्चों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सामाजिक संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक वेशभूषा लोक नृत्य का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वीरेंद्र बघेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


