कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र, कोण्डागांव के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एसटी आरवाय के तहत मछलीपालन एवं प्रबंधन् विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 15 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख एवं मछली पालन विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश ने सात दिवसीय प्रशिक्षण के तहत छ: दिवस सैद्धांतिक एवं एक दिवस प्रायोगिक बिन्दुओं का अध्ययन करवाया।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के वैज्ञानिक डॉ. बिंदिया पैंकरा ने तालाब निर्माण के लिए मिट्टी के प्रकार उपयुक्तता एवं मिटटी की जलधारण क्षमता के बारे में बताया तथा डॉ. हितेश मिश्रा ने मत्स्यपालन के साथ समन्वित खेती को बढ़ावा देने वाले घटकों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के रूप में गणेश दुग्गा, अध्यक्ष नगर पंचायत, विकासखंड फरसगांव, सुकलाल मरकाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, विकासखंड फरसगांव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों में पिंकी दास, जनपद सदस्य फरसगांव, मिनोति व्यापारी, उपसरपंच सिंगारपुरी, मंजू व्यापारी, उपसरपंच बोरगांव, विश्वजीत दास, उत्तम कुमार नेताम, सुशांत व्यापारी एवं विश्वजीत व्यापारी की उपस्थिति रही।
मत्स्य पालन विभाग से सहायक संचालक मछलीपालन एमएस कमल एवं सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश देवांगन की भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही।


