कोण्डागांव

विधायक ने जरूरतमंदों को बांटें गर्म कंबल व कपड़े
25-Dec-2021 8:43 PM
विधायक ने जरूरतमंदों को बांटें गर्म कंबल व कपड़े

केशकाल, 25 दिसंबर। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड में केशकाल विधायक सन्तराम नेताम गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल व गर्म कपड़े बाँट रहे हैं। ज्ञात हो कि विधायक संतराम नेताम ने फरसगांव विकासखंड में जनसंपर्क करने के पश्चात देर रात सर्द हवाओं के बीच स्वयं गाड़ी चला कर केशकाल नगर भ्रमण पर निकले तो बस स्टैंड, बाजार स्थल एवं फुटपाथ पर सो रहे सर्दी से बेहाल लोगों को कंबल ओढ़ाकर उनका हालचाल जान लिया।

विधायक संतराम नेताम ने अन्य सक्षम लोगों को भी जरूरतमंदों के मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। जरूरतमंद एवं असहाय वृद्ध लोगों ने कंबल पाकर विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके चेहरे चमक उठे।   मीडिया के माध्यम से विधायक संतराम नेताम ने क्षेत्र के सभी सक्षम व समृद्ध लोगों से भी अनुरोध किया कि अपनी क्षमता के अनुसार असहाय लोगों को गर्म कपड़ा दें, ताकि सर्दी से किसी भी व्यक्ति की मौत ना होने पाए। यही सादगी ही माननीय विधायक जी को सरल उत्कृष्ट जमीनी स्तर का व्यक्ति बनाती है। सरल स्वभाव मिलनसार के कारण विधायक जी आज आमजन के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट