कोण्डागांव
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के प्रशिक्षण कक्ष में 23 दिसंबर को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. रूद्र कश्यप की अध्यक्षता में यूएनडीपी के सहयोग से एक दिवसीय ई-विन ई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कक्ष में बस्तर संभाग के यूएनडीपी से प्रोजेक्ट आफिसर के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से बचाव हेतु हो रहे नियमित टीकाकरण, पीसीवी वैक्सीन एवं कोविड वैक्सीन के रख रखाव कैसे करे साथ ही टीकाकरण सत्र में उपयोग हुई वैक्सीन का ई.विन एडवांस एडिशन में आनलाईन एंट्री को कैसे एंट्री करना है। वैक्सीन के रख रखाव और सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेम्परेचर लॉगर लगा है। इसके माध्यम से ऑनलाईन तापमान की निगरानी भी की जाती है। वर्तमान समय में कोविड.19 एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए वैक्सीन की बर्बादी कम की जानी जरूरी है इसके लिए सभी को नई तकनीक से अपडेट होना है इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


