कोण्डागांव

स्टॉपडेम व पुल निर्माण के लिए विधायक संतराम ने दिये सुझाव
24-Dec-2021 5:44 PM
स्टॉपडेम व पुल निर्माण के लिए विधायक संतराम ने दिये सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 दिसंबर।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस सचिव व मार्केटिंग सोसायटी केशकाल के अध्यक्ष सग़ीर अहमद क़ुरैशी जनपद पंचायत केशकाल के उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा एल्डरमेन व विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री जनपद सदस्य द्वय रतिराम मरकाम सतीश नाग पूर्व सरपंच नरेश सलाम गुलबापारा सरपंच शिव सलाम तोसकापाल सरपंच सुमिरन शोरी एसडीओ वन महेंद्र यदु रेंजर मुनीर खान के साथ गोबराहीन में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे।

विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री ने जोड़ा शिवलिंग जाने के रास्ते पर बनाए गए स्टॉपडेम के साथ पुल बनाए जाने का सुझाव दिया। जनपद सदस्य सतीश नाग ने ऐतिहासिक बड़े तालाब के जीर्णोद्धार के साथ रोड तरह से चढऩे सीढ़ी निर्माण का सुझाव दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र विधायक संतराम नेताम के माध्यम से कार्य स्वीकृति करने का भरोसा दिया।


अन्य पोस्ट