कोण्डागांव

टीकाकरण तिहार, मनरेगा मजदूरों के लिए कई कार्यक्रम
09-Dec-2021 9:49 PM
टीकाकरण तिहार, मनरेगा मजदूरों के लिए कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 दिसंबर। जिले में हर व्यक्ति के टीकाकरण को लक्ष्य लेकर 12 दिसंबर को मनाए जाने वाले कोरोना टीकाकरण तिहार हेतु जागरूकता प्रसार के लिए विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत हिर्री में मनरेगा श्रमिकों हेतु मनरेगा रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

श्रमिकों के लिए मटका फोड़, बलून दौड़, जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से श्रमिकों को कोरोना टीकाकरण कराने हेतु संदेश देते हुए 12 दिसंबर को प्रत्येक व्यक्ति जिसका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

इन प्रतियोगिताओं में सभी श्रमिकों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। सभी ने अपने एवं अपने परिजनों का टीकाकरण कराकर गांव एवं स्वयं को कोरोना जैसे भयंकर महामारी से सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट