कोण्डागांव
पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
कोण्डागांव, 9 दिसंबर। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली गई और शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं में पिछड़े वर्ग के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। वनाधिकार पट्टे के प्रकरणों में अजजा वर्ग के साथ साथ पिछड़े वर्ग के कृषकों को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के कार्य में शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि शासन द्वारा लागू योजनाओं का लाभ उन्हे मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभाग के माध्यम से जारी हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाए । क्योंकि कई बार जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति नही उठा पाते।
बैठक सभा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गई की व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र के तहत् कुल लाभान्वित 52783 हितग्राही में से 5200 हितग्राही पिछड़ा वर्ग के अतंर्गत है। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए 374 पिछड़ा वर्ग के हितग्राही को छात्रवृति का लाभ दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि महतारी दुलार योजना अतंर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व 13 विद्यार्थियों को एक से 12 वीं तक 25500 राशि स्वीकृत कर प्रस्ताव राज्य कार्यालय को भेजे गए और भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाईन के माध्यम से जारी की गई । साथ ही छात्रवृति योजना अंतर्गत 10668 तथा मध्यान्ह भोजन के अतंर्गत पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु 14645 राशि स्वीकृत किया गया है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में से पूरक पोषण आहार के तहत् अन्य पिछड़ा वर्ग के 9546 मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् 1993 महिला जागृति शिविर में 1026 महिलाएं मुख्यमंत्री बाल सौन्द्रर्य योजना के तहत् 1983 बच्चे लाभान्वित हुए है।
इसके अलावा श्रम विभाग के तहत् निर्माण श्रमिक पंजीयन में 44 असंगठित कर्मकार प्रसुति सहायता योजना के तहत् 14 पिछड़ा वर्ग के हितग्राही को लाभ पंहुचाया गया है।
इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021.22 में विभिन्न योजनाओं के तहत् 9413 पिछड़ा वर्ग हितग्राही लाभान्वित हुए है। जबकि वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा चालू वर्ष में 26 जरूरमंद व्यक्तियों को स्वरोजगार स्थापना में सहायता पंहुचाई गई है। इसके साथ ही उक्त बैठक में उद्यानिकी, कृषि विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों द्वारा क्रमवार विभागीय जानकारी दी गई। बैठक में सीईओ अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहु जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा कृषि विभाग उपसंचालक देवेंन्द्र रामटेके, वन विभाग, पुलिस विभाग, तथा जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


