कोण्डागांव
कोरोना जागरूकता के लिए जलाये दीये
05-Dec-2021 9:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 दिसंबर। जिले में कोरोना टीके को लेकर जागरूक करने के लिए दिये जलाए गए। इसी तरह विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत पंचायत शंकरपुर में लोगों को कोरोना टीका तिहार के लिए जागरूक करने के लिए 500 दीये जलाए।
कोण्डागांव जिला प्रशासन के द्वारा 12 दिसंबर को जिले में सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है, ताकि हम सुरक्षित हो सके हमारा समाज सुरक्षित हो सके। इस मुहिम में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के इस प्रयास को सफल बनने के लिए फरसगांव में दीये के प्रकाश के माध्यम से जानकारी जन-जन तक फैलाया गया। यह कार्य जनपद पंचायत फरसगांव, कोण्डागांव द्वारा किया जा रहा एक अभिनव प्रयास है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


