कोण्डागांव
लखन लाल सम्मानित
04-Dec-2021 8:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 4 दिसंबर। जिला के कॉमन सर्विस सेंटर मुलमुला के लखन लाल देवांगन को अपने पंचायत व आसपास के पंचायत क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, कपहपचंल, ओलिंपियाड में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए व सीएससी के सभी सर्विस को ग्रामीण तक पहुंचा कर लाभ दिलाने से जिला स्तर में प्रथम स्थान मिला। इस हेतु दो दिसबंर को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव, डिजिटल महोत्सव में लखन लाल देवांगन को सीएससी के सीईओ के माध्यम से सम्मान किया गया।
इस अमृत महोत्सव में लखन लाल देवांगन को आयुष्मान दिवस पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। दीपावली में चाँदी के सिक्का से जिला प्रबंधक चिप्स के द्वारा सम्मानित किया। ज्ञात हो कि लखन लाल देवांगन उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस वर्ष तीन बार सम्मानित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


