कोण्डागांव
पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु स्पॉट राउंड की कॉउंसिलिंग
22-Nov-2021 9:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 नवंबर। जिले में स्थित शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज कोण्डागांव में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउन्सलिंग 22 से 23 नवंबर को होगी। कक्षा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने के तुरंत पश्चात संस्था में उपस्थित होकर दस्तावेज परीक्षण करवाना होगा। आवेदक द्वारा सिविल इलेक्ट्रिकल अथवा मेकैनिकल में से कोई भी ब्रांच में रुचि अनुसार अपना विकल्प भर सकता है।
चूंकि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा सत्र 2021-22 काफी विलम्ब से चल रहा है इसलिए सभी ब्रांचों में लगभग 50 सीटें खाली है। इसलिए कोण्डागांव अंचल के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि स्पॉट राउंड यानी संस्था स्तर की कॉउंसलिंग के लिए आवेदक को 25 नवम्बर को प्रात: 11 बजे संस्था में उपस्थित होना पड़ेगा तथा प्रवेश भी लेना पड़ेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


