कोण्डागांव

बाल सुरक्षा सप्ताह पर कई आयोजन
21-Nov-2021 10:21 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 नवंबर। जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक मनाया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूल कालेज, छात्रावासों में जाकर बाल सुरक्षा टीम द्वारा विभिन्न विषयों जैसे गुड टच बैट टच सायबर सुरक्षा पॉक्सो एक्ट जेजे एक्ट मानव तस्कारी नशा के दुष्प्रभाव स्वच्छता यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी गुण्डाधुर कॉलेज कोण्डागांव में जाकर कॉलेज के छात्र छात्राओं से मुलाकात कर बाल सुरक्षा सप्ताह मनाए।

इसी क्रम में स्कूल के बच्चों को थाना कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया गया एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताकर जागरूक किया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्रम निरीक्षक यूनीसेफ की जिला समन्वयक की टीम द्वारा कोण्डागांव जिले के विभन्न होटल ढाबा हास्पिटल एवं क्लीनिक पार्क मे निरीक्षण कर बाल श्रम भिक्षावृति के विरूद्ध संघन अभियान चलाया गया।

 बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों के लिए कबडी 100 मीटर दौड ़रिलेरेस उच्ची कूद लंबी कूद एवं रंगोली निबंध प्रतियोगिता अयोजित किया गया जिसमें बच्चों में बहुत उत्साह दिखने को मिला। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स शोभराज अग्रवाल किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ज्योति जैन स्मृति मिश्रा बाल सरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी बाल सुरक्षा नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक भुवनेश्वरी पैकरा बाल गृह स्कूल छात्रावास के लगभग दो सौ बच्चे उपस्थित रहे बाल गृह कस्तुरबा आश्रम के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं गायन का प्रस्तुत किया।
 
बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान अयोजित खेल रंगोली निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया। जिले मे चलाए गए बाल सुरक्षा सप्ताह मे उप पुलिस अधीक्षक भुवनेश्वरी पैंकरा निरीक्षक प्रतिभा मरकाम उप निरीक्षक नमिता टेकाम सहायक उपनिरीक्षक अनिता मेश्राम सहा0 उपनिरीक्षक रूकमणी मण्डावी सहा0उपनिरीक्षक सुनिता उईके सहा. उपनिरीक्षक निशा प्रयाग महिला प्रधान आरक्षक सुरूजवती कुमेटी महिला प्रधान आरक्षक सुखवती सलाम एवं पुलिस स्टॉफ श्रम निरीक्षक प्रशांत खाण्डे बाल सरंक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट