कोण्डागांव

भूपेश सरकार में किसान परेशान हैं तो आदिवासी आंदोलनरत-भाजपा
21-Nov-2021 6:51 PM
भूपेश सरकार में किसान परेशान  हैं तो आदिवासी आंदोलनरत-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 नवंबर।
जिला मुख्यालय विकासनगर में स्थित भाजपा कार्यालय अटल सदन में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई, जहां दिवाली मिलन समारोह आयोजित की गई। तीन घंटे चली इस बैठक में बीजेपी ने जमीनी स्तर के मुद्दों को सामने लाने के लिए मंथन किया।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने आगे की रूपरेखा जारी कर विस्तार से प्रकाश डाला। इनमें बैठकों के संबंध में कार्यबिंदुओं व आगामी कार्यक्रमों पर जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में संगठनात्मक गठन के सत्यापन की कार्ययोजना, मंडल व शक्ति केंद्र स्टार तक की बैठक आहुत करना, सभी पदाधिकारियों के नाम सरल पोर्टल में दाखिल कर संपादित करना, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सोशल मीडिया में मजबूत उपस्थिति सुशासन दिवस मन की बात हर घर डबल डोज वैक्सीन के दोनो डोज हेतु प्रेरित करना अमृत महोत्सव मनाने सहित विभिन्न कार्यक्रमों पर बात की गई।

कार्यसमिति में वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि कांग्रेस की तीन साल की सरकार में एक ईंट भी नहीं रखी गई है। जनता से किए वादे पूरे नहीं किए गए। अन्नदाता किसान परेशान हैं तो आदिवासी आंदोलनरत। ऐसे में केंद्र की योजनाओं का प्रचार करना चाहिए और राज्य की अव्यवस्थाओं को लोगों के बीच रखना चाहिए ।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा बैठक प्रभारी महेश गागड़ा मनोज जैन ओम प्रकाश टावरी जितेंद्र सुराना जैनेंद्र सिंह ठाकुर दीपेंद्र नाग मीनू कोर्राम परदेसी राम राजेंद्र नेताम धनराज मालू दयाराम पटेल तरुण साना प्रवीर बदेशा चंदन साहू हेमकुवर पटेल ईना श्रीवास्तव रेखा साहू सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
 


अन्य पोस्ट