कोण्डागांव

चलित थाना में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
20-Nov-2021 9:25 PM
चलित थाना में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 नवंबर।
चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी के ग्राम बांलेगा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य हेमलाल नेताम व ग्राम के सरपंच मयाराम मरकाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे ग्रामीण ने चौकी बांसकोट पुलिस को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित एवं खुश दिखाई दिए। ग्रामीणों ने अपने व्यक्तिगत समस्याओं को चौकी बांसकोट पुलिस के बीच में रखा। ग्रामीणों की समस्या का निराकरण मौके पर किया गया।

इसी बीच ग्रामीणों को सायबर अपराध ऑनलाईन, एटीएम ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाने के उपाय बताए गए। समाज में होने वाली महिला संबधित अपराध जैसे दहेज प्रताडऩा, दहेज मृत्यु, घरेलू हिंसा, बाल विवाह छेडछाड तथा बच्चों पर होने वाली लैगिंक अपराध, बाल मजदूरी एवं मानव तस्करी के बारे में विस्तृत चर्चा कर महिला एवं बच्चों को कानून के द्वारा प्रदत उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।

वर्तमान परिवेश क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना अधिक हो रही है, जिससे जन एवं संपत्ति की हानि ज्यादा हो रही है। यातायात के संबंध में ग्रामीण को विस्त्तृत जानकारी दिया गया तथा नशे के हालत में वाहन नही चलाने हेतु समझाईश देकर ग्रामीणजनों को लांयसेंस बनाकर वाहन चलाने एवं वाहन म्याद खत्म होने से पहले वाहन का बीमा करने की सलाह दी गई।

बाहर से आए ढोंगी बाबा, ज्वेलरी गहने साफ करने वाले के चक्कर में नही पडने की समझाईश दी गई। गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने या अपराध घटित होने से तत्काल चौकी बांसकोट पुलिस को सूचित करने की निर्देश दिया गया।
 
कार्यक्रम के दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम रक्षा समिति के नए सदस्यों का विस्तार भी किया गया। जिला पुलिस कोण्डागांव के द्वारा चलाए जा रहे।
 
अमचों पुलिस आमचों संगी समुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव के नवयुवको को साथ ही खेल समाग्री का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी बांसकोट उपनिरीक्षक विवेंक सेंगर प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र सोरी केशकुमार सोरी आरक्षक सुरेश खवास मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट