कोण्डागांव

खनिज खुदाई,1 जेसीबी-5 टै्रक्टर जब्त
19-Nov-2021 9:51 PM
खनिज खुदाई,1 जेसीबी-5 टै्रक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 नवंबर।
जिला खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पांच टै्रक्टर, एक जेसीबी जब्त की गई।

जिले में अवैध उत्खनन के संबंध में लगातार समाचार ठेकेदार के द्वारा अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा कार्रवाही हेतु खनिज विभाग को निर्देशित किया गया था। वहीं 18 नवंबर को खनिज विभाग का दल निरीक्षण हेतु मौके पर पहुंचा, जहां स्थल पर अवैध उत्खनन करते कोई भी वाहन नहीं पाया गया तथा खनिज विभाग द्वारा ठेकेदार गुलाबचंद जैन के बम्हनी रोड स्थित अन्य स्थल पर छापेमार कार्रवाई किए  जाने पर एक जेसीबी गिट्टी एवं पांच बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टरों को मुरूम के अवैध उत्खनन में संलिप्त पाए गए । जिस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग दल द्वारा सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया।  


अन्य पोस्ट