कोण्डागांव

मानसिक बीमार महिला को सुधारगृह भेजा
19-Nov-2021 9:42 PM
मानसिक बीमार महिला  को सुधारगृह भेजा

कोंडागांव,19 नवंबर। मानसिक बीमार महिला को फरसगांव थाना द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर शांति फाउंडेशन कोण्डागांव के माध्यम से सुधारगृह भेजा गया।17 नवंबर को थाना फरसगांव अंतर्गत ग्राम आलोर घोड़सोडा पारा निवासी सुनीता कोर्राम का विगत कुछ समय से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते उनके परिजन बहुत परेशान थे और फरसगांव पुलिस के द्वारा जिसे कुछ दिन पूर्व ही भटकने पर घर तक पहुंचाया था। उसको फरसगांव थाना द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर शांति फाउंडेशन कोण्डागांव के माध्यम से केन्द्रीय सुधार गृह बिलासपुर भेजा गया। कुछ दिन पूर्व ही फरसगांव नगर के विक्षिप्त युवक मनोज मरकाम एवं भूपेश मरकाम को इलाज करवाने केन्द्रीय सुधार गृह बिलासपुर भेजा जा चुका है जिस पर परिजनों ने सुधार गृह भेजने के लिए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान थाना फरसगांव थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सउनि तरुण मइति प्रधान आरक्षक आसमन मरकाम सहायक आरक्षक किरण नेताम महिला आरक्षक दयाबत्ती सोरी सम्मलित रहे।


अन्य पोस्ट