कोण्डागांव
एनएसयूआई बैठक में अभियान को सफल बनाने चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त कॉलेजों व स्कूलों में सदस्यता अभियान शुरू करने के उद्देश्य से कैम्पस चलो यात्रा का शुभारंभ किया गया है।
इस संबंध में रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार को केशकाल विधायक निवास कार्यालय में एनएसयूआई की जिलास्तरीय बैठक रखी गयी थी, जिसमें कोंडागांव जिले के प्रभारी रुहाब मेमन और अभिषेक गुप्ता की मौजूदगी में जिले भर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कैम्पस चलो यात्रा अभियान को सफल बनाने के सम्बंध में चर्चा किया गया। साथ ही केशकाल विधायक संतराम नेताम व पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी ने भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर इस अभियान को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का प्रवाह किया।
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं व कांग्रेस की विचारधारा ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने का काम आप लोग करेंगे। जैसे-जैसे नए युवा सदस्य हमारे संगठन और पार्टी में जुटते चले जाएंगे, वैसे-वैसे हमारी पार्टी मजबूत होती चली जाएगी। पार्टी को युवाओं के जोश और उनकी ऊर्जा का पूरा लाभ मिलेगा। आने वाला युग इन युवाओं का है और कांग्रेस पार्टी युवाओं के हित में और युवाओं को प्लेटफार्म देने का काम करती है। हमें इस अभियान के माध्यम से केंद्र में बैठ मोदी सरकार की विफलताओं और प्रदेश में हमारी कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। क्योंकि एनएसयूआई एक ऐसा संगठन है जिसके कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस यूनुस पारेख, एल्डरमैन पीताम्बर नाग, वसीम मेमन, कौनेन अहमद कुरैशी समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


