कोण्डागांव

प्रचार-प्रसार के अभाव में खेल स्पर्धा से वंचित रह गईं महिलाएं
18-Nov-2021 8:39 PM
प्रचार-प्रसार के अभाव में खेल स्पर्धा से वंचित रह गईं महिलाएं

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव, 18 नवंबर। जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 25 वर्ष तक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्यालय फरसगांव के मैदान में किया गया। उक्त स्पर्धा में प्रचार-प्रसार के अभाव में जिले की महिला खिलाडिय़ां शामिल होने से वंचित रह गईं, वहीं जिले के विकासखंडों से चयनित कुछ चुनिंदा स्कूलों से बालिकाओं को टीम बनाकर जिला स्तरीय स्पर्धा सम्पन्न करा दिया गया। जिससे महिला खिलाडिय़ों में नाराजगी देखी गई।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 25 वर्ष तक की महिला खिलाडिय़ों को खेल का अवसर प्रदान किया जाता है। यह स्पर्धा खुली स्पर्धा होती है। अर्थात स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं से लेकर नहीं पढऩे वाली या कामकाजी महिलाएं भी स्पर्धा में हिस्सा ले सकती हैं। खेल स्पर्धा का सारा खर्च खेल एवं युवा कल्याण विभाग वहन करता है। इस बार महिला खेलकूद के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सा खींच,भाला फेंक गोला फेंक, रिले रेस की जिला स्तरीय स्पर्धा 13 नवंबर को आदर्श विद्यालय फरसगांव खेल मैदान में आयोजित की गई थी। लेकिन कोई भी महिला खिलाडिय़ों को इस खेल में भाग लेने का मौका नहीं मिला। लोगों में यह भी चर्चा का विषय रहा कि बालिकाओं की कबड्डी स्पर्धा पुरुष पीटीआई द्वारा करवाया जा रहा था।

 खेल युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसआर मरकाम से प्रचार-प्रसार के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि विकासखंड से जो बच्चे चयनित होकर आए थे, उन्हीं बच्चों का खेल करवाया गया। महिलाओं के खेल स्पर्धा में बालिकाओं को खिलवाने के बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, वहीं पुरुष पीटीआई द्वारा बालिकाओं का कबड्डी खेल करवाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि महिला पीटीआई की ड्यूटी लगी हुई थी, इतना कहते हुए चुप हो गए।


अन्य पोस्ट