कोण्डागांव
कोण्डागांव, 18 नवंबर। जिले के बड़ेकनेरा मार्ग स्थित गोंडवाना भवन में गोंडवाना समन्वय समिति की 17 नवंबर की देर शाम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संभागीय अध्यक्ष कमलकांत सोरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस बैठक के बारे में संभागीय अध्यक्ष कमलकांत सोरी ने जानकारी दिया कि संभागीय बॉडी के माध्यम से दो नोडल अधिकारी नियुक्त कर कोण्डागांव के गोंडवाना भवन में 14 नवंबर को गोंडवाना समन्वय समिति की बैठक कर सभी ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुध सिंह नेताम को कोण्डागांव जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी दिन जिला अतंर्गत स्थित फरसगांव में समाज के कुछ लोगों के माध्यम से गोंडवाना समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर जिला बॉडी का गठन किया गया, जो कि पूरी तरह से अमान्य व अवैधानिक है। कमलकांत ने आगे बातया कि अमान्य तरीके से सामाजिक गठन करने वालों के विरुद्ध सामाजिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।


