कोण्डागांव

जनपद सदस्यों का तीन दिनी प्रशिक्षण
18-Nov-2021 8:36 PM
जनपद सदस्यों का तीन दिनी प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 18 नवंबर। नगर के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जनपद सदस्यों का बड़ेकनेरा पहुंच मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा के निर्देशन पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम की मुख्य आतिथ्यि में 15 नवंबर से तीन दिवसीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसका 17 नवंबर को समापन किया गया।

15 से 17 नवंबर तक चले तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कोण्डागांव जिला के पांचों विकासखंडों के चार-चार जनपद सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षण के तहत संविधान की पंचायती राज संस्थाओं की अपेक्षाएं 73वां संविधान संशोधन विशेषताए छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध पंचायतों की स्थापना ग्राम सभा जनपद पंचायत का गठन जनपद पंचायत की बैठक तथा कामकाज संचालन विधि इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण के तहत 22, 23 व 24 नवंबर को प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट