कोण्डागांव

पत्नी लापता, थाने में शिकायत
17-Nov-2021 10:06 PM
पत्नी लापता, थाने में शिकायत

कोण्डागांव, 17 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नगर के आडक़ाछेपड़ा वार्ड निवासी 32 वर्षीय संतोषी मानिकपुरी अपने घर से लापता है। उसके पति राजेश मानिकपुरी 16 नवंबर को सिटी कोतवाली थाना कोण्डागांव थाने में गुमशुदगी शिकायत की दर्ज करवाने पहुुंचे। थाना में पहुंचे राजेश मानिकपुरी ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी संतोषी मानिकपुरी ने 14 नवंबर से घर पर बिना किसी को कुछ बताए लापता है। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर संतोषी मानिकपुरी की पता तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट