कोण्डागांव
थ्रेशर मशीन में फंसा हाथ, जख्मी
17-Nov-2021 10:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 17 नवंबर। जिला के जनपद माकड़ी अंतर्गत फरसगांव थाना के गुहाबोरण्ड निवासी साहिल प्रधान का हाथ 16 नवंबर की देर शाम तक धान मिजाई के दौरान थ्रेशर मशीन में फंस गया। साहिल के भाई टिमन प्रधान ने जानकारी दी कि साहिल अपने स्वयं के थ्रेसर मशीन से छिंदली गांव में कार्य कर रहा था। मशीन बंद करने के दौरान वह मशीन के बेल्ट के चपेट में आ गया और उसमें बुरी तरह से फंस गया। जिससे हादसा में उसके एक हाथ की हड्डी कई जगह से टूट गई है। जिसके चलते उसे गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में लाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


