कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदाता परीक्षण के कार्यप्रणाली में बदलाव कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम से शिक्षकों को मुक्त करने और वैक्सीनेशन समय अवधि में बदलाव को लेकर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस बारे में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए नवाचार का प्रयोग वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सहायक सामग्री का प्रयोग कर सभी स्तर के छात्रों के लिए अलग अलग उपचारात्मक प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय समय सारणी अनुसार शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थिति हेतु चार स्तरीय निरीक्षण बनाकर निगरानी की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा विद्यालय में अनुपस्थिति के कारण शिक्षकों के वेतन कटौती व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन में लगातार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, साथ ही बीएलओ कार्य शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों को अपनी नैतिक कर्तव्य का अवसर प्रदाय करें, जिससे छात्र-छात्राओं की गुणवता पर सुधार हो।


