कोण्डागांव

व्याख्याता भर्ती में फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आरोप, जांच की मांग
17-Nov-2021 9:57 PM
व्याख्याता भर्ती में फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आरोप, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 नवंबर।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में व्याख्याता भर्ती में गलत निवास प्रमाण पत्र का आरोप लगाते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल ने चयनित अभ्यर्थी के निवास प्रमाण पत्र की जांच की मांग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा  से की है। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बालसिंग बघेल ने कलेक्टर को दिये आवेदन में बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोण्डागांव के व्याख्याता भर्ती संस्कृत में चयनित एक महिला अभ्यर्थी का निवास का पूर्णत: पता नहीं है। जबकि इसी अभ्यर्थी का विधानसभा चुनावों के पूर्व 2018 का फरसगांव नगरपंचायत का मतदाता सूची में नाम नहीं है, जबकि उसका नाम मध्यप्रदेश जबलपुर के सुभाषचंद्र वार्ड क्र. 65 में दर्ज है तथा 2021 का मध्यप्रदेश के मतदाता सूची का नाम है व पूर्व बने छग के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर गलत तरीके से चयन हुआ है। इस तरह छग का निवास प्रमाण पत्र नहीं होने के बाद भी छग में शायकीय नौकरी में चयन होना न्याय संगत नहीं है। बालसिंग बघेल ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए प्रतिवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट