कोण्डागांव

13 जुआरी पकड़ाए
17-Nov-2021 9:56 PM
13 जुआरी पकड़ाए

कोण्डागांव,17 नवंबर। बीती रात मुखबिर सूचना पर थाना माकड़ी पुलिस द्वारा निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस दौरान ग्राम लुभा के तोतराडीह जंगल में दीपक नेताम (22), चौनु मरकाम (30), धमेन्द्र पाण्डे (24), लच्छीनाथ (40) को 52 पती जुआ खेलते घेराबंदी कर पकड़े गए।  इस तरह ग्राम माकड़ी में शंकर पाण्डे (36), फागुराम बघेल (35), दौलत नाग (48), राजू निषाद (30), सगउ कोर्राम (45), जयनाथ बघेल (45), विजय साहू (36), लक्ष्मण बघेल(45),  राम बघेल (45) को 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गए जिन्हे गिरफ्तार किया गया। जिससे कुल रकम चार हजार चार सौ रूपए तास के 52 पत्ती जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाही की गई।


अन्य पोस्ट