कोण्डागांव

बाल सुरक्षा सप्ताह, स्कूली बच्चों ने केशकाल थाना पहुंच पुलिस की कार्यप्रणाली जानी
17-Nov-2021 9:54 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह, स्कूली बच्चों ने केशकाल थाना पहुंच पुलिस की कार्यप्रणाली जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 नवंबर।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों, आश्रमों में जाकर बच्चों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां दी जा रही हैं। जिसके तहत मंगलवार को केशकाल पुलिस की महिला अधिकारियों के द्वारा केशकाल के शासकीय कन्या शाला एवं बोरगांव प्राथमिक शाला जाकर बच्चों को गुड़ टच-बैड टच, बाल संरक्षण अधिनियम, मानव तस्करी एवं नशे के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर जानकारी दी गयी थी। साथ ही बच्चों को थाना परिसर के भ्रमण हेतु आमंत्रित किया था। जिसके तहत बड़ी संख्या में बच्चों ने थाना परिसर आकर सभी कक्षों का भ्रमण किया जहां उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी।

शासकीय कन्या शाला की कक्षा आठवीं की छात्रा आफरीन राजवानी ने बताया कि आज मुझे अपनी सहपाठियों के साथ थाना परिसर में घूमने का अवसर मिला। इससे पहले हमने न तो कभी थाना में प्रवेश किया था न ही पुलिस से मुलाकात हुई थी। सुनी सुनाई बातों में हम पुलिस को बहुत क्रूर समझते थे लेकिन आज जब हमने पुलिसकर्मियों से मुलाकात की तो हमारी सभी गलतफहमियां दूर हुईं पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हमसे बहुत ही सरल और सुंदर व्यवहार किया। बच्चों ने कहा कि हम भी पढ़ाई के क्षेत्र में पूरी लगन और मेहनत से कार्य करेंगे, और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बनेंगे। इस दौरान सहायक उ.नि. सुनीता उइके, प्र. आर. माहेश्वरी शांडिल्य, कन्या शाला की शिक्षिका सरिता नेताम, सुप्रिया अवधिया समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट