कोण्डागांव

जंगली सुअर के हमले से अधेड़ गंभीर
17-Nov-2021 9:51 PM
जंगली सुअर के हमले से अधेड़ गंभीर

कोंडागांव, 17 नवंबर। जिला के मर्दापाल थाना अंतर्गत कड़ेनार गांव का 50 वर्षीय लक्ष्मीनाथ कश्यप 16 नवंबर को जंगली सुअर के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेंद्र महिलांगे व पायलट देवेंद्र पोयम ने हड़ेली पुलिस कैम्प के पास से गंभीर हालात को देखते हुए कोण्डागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में दाखिल करवाया गया है। उपचार के दौरान लक्ष्मीनाथ कश्यप के परिजनों ने बताया कि वह मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान देर शाम एक युवा जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।


अन्य पोस्ट