कोण्डागांव

कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्यों में सतर्कता के निर्देश दिए
17-Nov-2021 4:58 PM
कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्यों में सतर्कता के निर्देश दिए

कोण्डागांव, 17 नवंबर। जिला मुख्यालय कार्यालय में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा धान उपार्जन के पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु खाद्य विभाग सहकारिता विभाग एंव लैम्स मेनेजरों की बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर ने बारदानों की स्थिति नोडल अधिकारियों की नियुक्ति अंतर्राज्यीय धान के परिवहन पर रोक स्थानीय कोचियों पर कार्रवाही पुराने धान के विक्रय पर रोक हेतु चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने गिरदावरी के दौरान 400 किसानों द्वारा रकबे के निर्धारण में कमीं हेतु दावा.आपत्ति पर कार्रवाही राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इन सभी मामलों की जल्द जांच कर सभी किसानों को उनके वास्तविक रकबे अनुसार धान उपार्जन हेतु अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस बैठक पर कलेक्टर ने सभी कृषकों हेतु अंतिम वर्ष पंजीयन और उनके रकबे की संख्या तथा ऐसे रकबे जिनका पंजीयन नहीं हुआ है उनकी जांच कर रिपोर्ट दो दिनों में देने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा टोकन सिस्टम के नियमों धान के आवक के समय सत्यापन एप्प द्वारा मॉनिटरिंग पुराने धान के विक्रय को रोकने हेतु चर्चा की। इस बैठक में मुख्य रूप से कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, सहायक पंजीयक केएल उईके, नोडल सहकारी बैंक सहित सभी खाद्य निरीक्षक, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट