कोण्डागांव

बाइक से गांजा तस्करी, यूपी का 1 बंदी
16-Nov-2021 9:24 PM
बाइक से गांजा तस्करी, यूपी का 1 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 नवंबर।
बाइक से गांजा तस्करी करते यूपी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नगर के मर्दापाल चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध काला लाला रंग की बिना नंबर की मोटर साईकिल चालक का नाम पूछने पर विनेश कुमार जाटव (26) बदायुं उप्र बताया। मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर गाड़ी के डिक्की  नीचे पर प्लास्टिक के थैले में गांजा मिला। तत्पश्चात तौल करने पर 18 किलो गांजा पाए जाने पर जब्त कर सील बंद किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी को न्यायिक  रिमाण्ड में जगदलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट