कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 नवंबर। कोण्डागांव विकासखण्ड स्थित अतिसंवेदनशील कड़ेनार में मनरेगा योजना अंतर्गत सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अतिसंवेदनशील ग्राम कडेनार में नक्सल गतिविधियों के कारण विकास कार्यों की गति धीमी होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार मूलक कार्यों से जोडक़र विकास कार्यों की गति देने तथा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसरों से जोडऩे के लिए जॉब कार्ड निर्माण कर मनरेगा द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इन क्षेत्रों में लगातार मनरेगा श्रमिकों के भुगतान हेतु आ रही दिक्कतों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर इन क्षेत्रों में बीसी सखियों को भी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा सभी श्रमिकों को अब नगद भुगतान गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके द्वारा जिला प्रशासन ग्रामीण युवाओं को स्थानीय विकास कार्यों से जोडक़र मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास कर रही है।
इस शिविर में जॉब कार्यों के सत्यापन नवीन खाते खोलने नवीन कार्यों प्राक्कलन तैयार करने का कार्य किया गया। इस शिविर में 300 से अधिक ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें 297 जॉब कार्डों के सत्यापन तथा 23 नवीन खाते इंडियन पोस्टल बैंक में खोले गए। इसके अतिरिक्त 20 बैंक खातों को आधार से लिंक किया गया, साथ ही 13 नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान मनरेगा अंतर्गत मिट्टी मुरूम सडक़ कार्य का प्राक्कलन तैयार करने हेतु तकनीकी सहायकों द्वारा तीन कार्यों का निरीक्षण किया गया।


