कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 नवंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इसी तारतम्य में तेंदुभाठा में भी सर्व कलार समाज द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए थे। जहां सर्वप्रथम गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने गांव भर में कलश यात्रा निकाली। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल में कलश स्थापना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम समाज के लोगों ने भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं डीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की। ततपश्चात कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं समाज प्रमुखों का स्वागत व सम्मान किया। वहीं सभी अतिथियों ने समाज को संबोधित करते हुए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की महिमा पर प्रकाश डाला।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अगनु मंडावी, विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, श्रीपाल कटारिया, सालिग जायसवाल समाज के पदाधिकारियों में- चौधरी जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रदीप सिन्हा, गौतम जायसवाल समेत क्षेत्र के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सर्व समाज के पदाधिकारी, कलार समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


