कोण्डागांव

शामपुर में छात्र-छात्राओं की मांग तीन दिन के भीतर हुई पूरी
14-Nov-2021 5:52 PM
शामपुर में छात्र-छात्राओं की मांग तीन दिन के भीतर हुई पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 नवंबर।
जिला मुख्यालय स्थित 13 किमी दूरी पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर में आठ नंवबर को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया था।

शा. उच्चमावि. शामपुर के छात्र छात्राओं द्वारा पुलिस आर्मी भर्ती की किताबें और खेल सामाग्री सामान की मांग की गई थी, जिससें पुलिस अधीक्षक ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इसे तत्काल पूरा करते हुए तीन दिवस के भीतर शा. उच्चमावि शामपुर में पहुंचकर शाला के छात्र छात्राओं को पुलिस आर्मी भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और क्रीड़ा सामग्री क्रिकेट बैट के फुटबाल, वॉलीबॉल आदि सामग्री पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ओर से वितरित किए गए और साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई के प्रति रूचि लेने के साथ साथ खेल प्रतियोंगिता में खेल की महत्व बाते बताते हुए बच्चों के द्वारा मांग को पूरा किया।


अन्य पोस्ट