कोण्डागांव
कोण्डागांव, 13 नवंबर। जिला में मौजूद शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा साधना मरकाम बीएससी तृतीय वर्ष का प्री आरडीसी पटना के लिए चयन हुआ है। प्री आरडीसी कैंप चौदह नवंबर से चौबीस नवंबर तक पटना बिहार राज्य में आयोजित किया जाएगा और इसी तरह शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर से दो विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव परिसर से साधना मरकाम को पटना प्री आरडीसी पटना के लिए रवाना किया गया। यहां पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों सांस्कृतिक कार्यक्रम परेड शैक्षणिक भ्रमण जागरूकता कार्यक्रम में वे महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह जानकारी शशिभूषण कन्नौजे जिला संगठक शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव ने दी।


