कोण्डागांव
विधायक संतराम नेताम ने भी दिया अघ्र्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 नवंबर। प्रदेश में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल में गुरुवार की सुबह सुरडोंगर तालाब में बनाए गए घाट पर व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इसके साथ ही चार दिवसीय आस्था का महापर्व संपन्न हो गया।
छठ महापर्व के अंतिम दिन भगवान सूर्य और छठी मइया की उपासना के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने विधिविधान से छठी मइया की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं केशकाल विधायक संतराम नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान एवं पार्षद नवदीप सोनी भी छठी माता का आशीर्वाद लेने छठ घाट पहुंचे थे।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि समस्त छठ व्रतियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। छठी मईया की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस पावन अवसर पर उदयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। मैं छठी माता से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।


