कोण्डागांव

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 3 बंदी
08-Nov-2021 10:21 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 नवंबर।
बस्तर फाइटर में भर्ती कराने की झांसा देकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस अधिकारी बन कर बेरोजगारों से ठगी करते थे। उक्त आरोपियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के इस गिरोह में शामिल होने की बात सामने आई है, जिनकी पता तलाश की जा रही है।

वर्तमान में बस्तर रेेंज में हो रहे बस्तर फाइटर्स की भर्ती में किसी भी व्यक्ति को भर्ती कराने के नाम पर रूपए नहीं देने व ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल थाने में देने की अपील पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा की गयी है।

पुलिस के अनुसार अमर सिंह (25) गुहाबोरण्ड थाना फरसगांव को बस्तर फाइटर में नौकरी लगाने के नाम पर शिवेन्द्र जैन, प्रताप सिंह पाण्डे व दीपेन्द्र नाग के द्वारा दो लाख पचास हजार रूपए लिए थे तथा बाकी राशि लिस्ट में नाम आने पर देना कहे थे। लिस्ट में नाम नहीं आने पर अमर सिंह ने भर्ती के लिए दिये गए रकम मांगने पर टालमटोल करने लगे। अमर सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी फरसगांव को आरोपियों के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया था।

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा के पर्यवेक्षण में, आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसगांव में अपराध धारा 420, 34 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई।

 आरोपी दीपेन्द्र नाग, शिवेन्द्र जैन निवासी सरोना थाना नरहरपुर जिला कांकेर, प्रताप सिंह पाण्डे निवासी गुहाबोरण्ड थाना फरसगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

आरोपियों के द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती कराने हेतु कुरूद, पाटन, धमतरी, कांकेर के बेरोजगारों को झांसा देकर ठगी करने की बात प्रकाश में आई हैं। पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा अब तक कई बेरोजगारों को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट